आयुष्मान खुर्राना अपनी मजेदार फिल्मों के हटके टॉपिक और समाजिक संदेशों के लिए जाने जाते हैं जो की दर्शकों को काफी पसंद भी आती हैं. आयुष्मान को घर - घर में लोग जानते हैं और उनकी फ़िल्में देखना पसंद करते हैं जिसका सुबोत्त है उनकी आखिर आठ फ़िल्में जो की हिट रही हैं. उनकी हालिया रिलीज़ 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भी बढ़िया कमाई कर रही है और अब उनके फैन्स के लिए एक और खुशखबरी आ रही है.
सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड में 'जवानी जानेमन' से कदम रखने वाली पूजा बेदी की बेटी और अभिनेता कबीर बेदी की नातिन अलाय फर्नीचरवाला को अपने प्रदर्शन के लिए खूब तारीफ मिली. अगर अप भी अलाय के फैन हैं तो बता दें की वे अपनी अगली फिल्म में आयुष्मान खुर्राना के साथ नज़र आ सकती हैं. जी हाँ, बॉलीवुड की हवाओं में ये खबर फैली हुई है की आयुष्मान और अलाया की जोड़ी जल्द ही फिल्मी परदे पर दिखेगी.
यह फिल्म भी आयुष्मान की बाकी फिल्मों की तरह एक हटके टॉपिक पर आधारित होगी. फिल्म में आयुष्मान हमें एक गाय्नेकोलोजिस्ट के किरदार में दिखेंगे जो एक लड़की (अलाया) को अपने घर में शरण देकर उसकी मदद करता है. लोगों उसे गलत समझते हैं और इसके बाद समाज की नज़रों में उसकी इमेज खराब होने लगती है. फिल्म का टाइटल 'स्त्री रोग विभाग' हो सकता है जो की काफी दिलचस्प है.
बता दें की फिलहाल फिल्म की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है मगर अलाया और आयुष्मान दोनों के ही फैन्स इस खबर से उत्सुक हैं. आयुष्मान की हालिया रिलीज़ शुभ मंगल ज्यादा सावधान अब तक बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. हितेश केवल्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जीतेंद्र कुमार, गजराज राव, और नीना गुप्ता भी अहम् किरदारों में दिखे हैं.
Friday, February 28, 2020 14:51 IST