करिश्मा कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड की दो सबसे चहेती बहनों में से एक हैं जिनके फैन्स दीवाने हैं. दोनों ही बहनें अपने - अपने समय में बॉलीवुड पर राज कर ती आई हैं और आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. लेकिन, आज तक इन दोनों को एक साथ किसी भी फिल्म देखने के इनके फैन्स का सपना पूरा नहीं हो पाया है मगर हालिया ख़बरों के मुताबिक़ अब जल्द ही हो सकता है.
बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है की जल्द ही करीना कपूर और करिश्मा कपूर दोनों बहनें पहली बार एक साथ एक फिल्म में काम कर सकती हैं. जी, ये फिल्म करिश्मा कपूर की 2001 में रिलीज़ हुई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ज़ुबैदा का सीक्वल हो सकती है जिसमे कपूर खानदान की दोनों बहनें पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करती हुई दिखेंगी.
वता दें की श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म जूबैदा को बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और करिश्मा कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का फिल्मफैर अवार्ड मिला था. इस फिल्म में रेखा, मनोज बाजपाई, सुरेखा सिकरी, राजित कपूर, लिलेट दुबे, अमरीश पूरी, फरीदा जलाल और शक्ति कपूर भी अहम् किरदारों में दिखे थे. इस फिल्म को करिश्मा कपूर की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस भी कहा जाता है.
अब 19 साल के बाद इसका सीक्वल बन्ने के चर्चे हो रहे हैं ऐसे में अगर ये प्रोजेक्ट आगे बढ़ जाए तो करीना और करिश्मा दोनों को एक साथ देखना फैन्स के लिए जश्न से कम नहीं होगा. करिश्मा कपूर हमें आखिरी बार शाहरुख़ खान की ज़ीरो में एक केमियो रोल में दिखी थी वहीँ करीना कपूर जल्द ही इरफ़ान खान के साथ होमी अदजानिया की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नज़र आएंगी जो की 13 मार्च को सिनेमाघरों में दिखेगी.
Saturday, February 29, 2020 13:17 IST