इरफान खान, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल और करीना कपूर खान की फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है । होमी अदजानिया की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और लोगों ने इसे खूब प्यार भी दिया है । इरफान खान एक लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे है , और उनके फैंस उन्हें देखने के लिए खूब उत्साहित है । धमाकेदार ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म से एक पैप्पी डांस नंबर भी रिलीज़ हो गया है ।
'नचन नू जी करदा' एक पंजाबी डांस ट्रैक नंबर है जिसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और गाया है रोमी और निकिता गांधी ने । इस गाने में ( तारिका) राधिका मदान झूमते हुए नजर आ रही हैं जो कि अपने सपनों को खुल कर जी रही है । गाने की कोरियोग्राफी कि है फिल्मफेयर अवॉर्ड विनर रुएल डॉसन वरिंदनी ने जो कि काफी लोकप्रिय है अपने अनोखे डांस स्टेप्स के लिए । इस गाने में भी राधिका बॉलीवुड के मशहूर गानों के डांसिंग स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. देखिये विडियो -
अंग्रेज़ी मीडियम कहानी है एक बाप कि जो कि शिद्दत से अपनी बेटी के हर सपने को पूरा करना चाहता है , और उसकी बेटी का सपना विदेश में पढ़ाई करना और अंग्रेज़ी में डिग्री हासिल करना है । फिल्म में यही दिखया है कि कैसे एक बाप अपनी बेटी के सपने पूरे करने के लिए किस हद तक जाता है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और पंकज त्रिपाठी जैसे नामी चेहरे भी है और फिल्म के निर्माता है दिनेश विज़न और ज्योति देशपांडे । फिल्म सिनेमघरों म रिलीज़ होगी 13 मार्च , 2020 को ।
अंग्रेज़ी मीडियम का नया गाना ' नचन नू जी करदा ' हुआ रिलीज
Saturday, February 29, 2020 14:39 IST


