Bollywood News


'सूर्यवंशी' ट्रेलर में दिखा सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा का दमदार अवतार

'सूर्यवंशी' ट्रेलर में दिखा सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा का दमदार अवतार
रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' जो की लम्बे समय से सुर्खियों में है आज फिर एक बार बवाल मचाये हुए है, चाहे वो बात हो पोस्टर लांच की या बात करे फिर फिल्म के टीज़र की फैन्स बड़ी उत्सुकता से फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे और ये इंतज़ार आखिर ख़त्म हो गया है. . क्यूंकि लम्बे समय के बाद फिर से अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म के ट्रेलर में नज़र आ रही हैं, जी हाँ! ट्रेलर जारी हो गया है.

ट्रेलर में अक्षय कुमार हमें मुंबई एटीएस स्क्वाड के हेड वीर सूर्यवंशी के रूप में नज़र आ रहे हैं. 1993, 2002, 2006 और 2008 के बाद आतंकी फिर मुंबई शहर पर एक भयानक आतंकी हमला करने की तैयारी में हैं. मगर उनके ये मंसूबे वीर सूर्यवंशी, भालेराव संग्राम यानी की सिम्बा और बाजीराव सिंघम के साथ मिलकर नाकाम करने के मिशन पर निकलता है. ट्रेलर ज़बरदस्त एक्शन से भरा है और हर फ्रेम में थिएटर में सीटियाँ बजने के लिए तैयार हैं. सबसे बढ़िया चीज़ है अक्षय, अजय और रणवीर की जोड़ी जो की मजेदार और दमदार दोनों लग रही है और ट्रेलर देख कर यही लगता है की मार्च के अंत में सिल वर स्क्रीन पर रोहित शेट्टी धमाका करने के लिए तैयार हैं. देखिये ट्रेलर -



रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी में हमें अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ 10 साल के बाद मुख्य भूमिका में दिखेंगे. साथ ही फिल्म में जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर, निकितन धीर, विवान भाटेना, कुमुद मिश्रा, मृणाल जैन, जावेद जाफरी और भी कई कलाकार अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं कारन जोहर, अरुणा भाटिया, अपूर्वा मेहता और रोहित शेट्टी. सूर्यवंशी हमें 24 मार्च को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load