Bollywood News


अनुष्का, आलिया, जान्हवी, किआरा, आनन्या दिखी अंग्रेजी मीडियम के नए गाने के टीज़र में

अनुष्का, आलिया, जान्हवी, किआरा, आनन्या दिखी अंग्रेजी मीडियम के नए गाने के टीज़र में
इरफ़ान खान और राधिका मदान की बाप-बेटी की खूबसूरत केमिस्ट्री होमी अदजानिया की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर में दर्शकों को खूब पसंद आई. फिल्म के गाने 'एक ज़िन्दगी' में अपने सपनो को जीते हुआ राधिका मदान के किरदार को देख कर फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गयी. अब इसे चरम पर ले जाने का काम कर रहा है फिल्म के अगले गाने 'कुड़ी नु नचन दे' का टीज़र.

इस टीज़र में ख़ास बात ये है की इसमें सिर्फ राधिका मदान नहीं बल्कि उनके साथ अनुष्का शर्मा, कैटरिना कैफ, किआरा अडवाणी, जान्हवी कपूर, आनन्या पाण्डेय, कृति सेनन भी गाने की बीट्स पर थिरकती हुई नज़र आ रही हैं जो की बॉलीवुड में बहुत ही कम देखने क मिलता है. निर्माताओं के ये स्ट्रेटेजी असर दिखा रही है और दर्शक गाने को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं. टी सीरीज़ के आधिकारिक इन्स्टाग्राम हैंडल द्वारा गाने का टीज़र साझा किया गया. देखिये -



कुड़ी नु नचन दे हमें कल यानी बुधवार को सुनने और देखने को मिलने वाला है. होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हमें इरफ़ान खान और राधिका मदान के साथ करीना कपूर दीपक डोबरियाल, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शोरे, मनु ऋषि चड्ढा और भी कई कलाकार नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे और ये रिलीज़ होगी 13 मार्च 2020 को.

End of content

No more pages to load