Bollywood News


टाइगर सीरीज़ की तीसरी फिल्म के लिए तैयार हैं सलमान और कैटरीना!

टाइगर सीरीज़ की तीसरी फिल्म के लिए तैयार हैं सलमान और कैटरीना!
सलमान खान और कैटरिना कैफ की सुपरहिट जोड़ी हमें 'एक था टाइगर' और 'टाइगर ज़िंदा है' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने में कामयाब रही है. टाइगर ज़िंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ की कमाई कर के अपने लिए बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्मों में जगह बनायी थी. और अब 2 साल के बाद ऐसी खबर आ रही है जिसे सुन कर लगता है की जल्द ही टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड भी टूटने वाला है.

जी हाँ, बॉलीवुड के गलियारों से उडती - उडती खबर है की सलमान खान और कैटरिना कैफ की जोड़ी हमें टाइगर सीरीज़ की तीसरी फिल्म में भी नज़र आएगी. फिलहाल आदित्य चोपड़ा इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जो की टाइगर ज़िंदा है के अंत से ही आगे बढ़ेगी और ये इस सीरीज़ की आखिरी फिल्म भी होगी जिसे और भी बड़े स्केल पर बनाया जाएगा.

हालांकि खबर ये भी है की टाइगर सीरीज़ की इस तीसरी फिल्म को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट नहीं करेंगे क्यूंकि वे फिलहाल मिस्टर इंडिया 2 में व्यस्त हैं. लेकिन इसी के साथ अफवाह ये भी है की तीसरी फिल्म के लिए यशराज स्टूडियोज़ की एक था टाइगर के निर्देशक कबीर खान से बातचीत जारी है. कबीर ने अब तक फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है मगर उनकी हाँ कहने की मज़बूत संभावनाएं हैं.

गौरतलब है की 2012 में रिलीज़ हुई कबीर खान की एक था टाइगर ने भारत में 195 करोड़ तक की कमाई की थी. जिसके 5 साल बाद टाइगर जिंदा है आई और इस फिल्म ने 339 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ऐसे में इस सीरीज की तीसरी फिल्म ये रिकॉर्ड भी तोड़ने की क्षमता रखती है. फिलहाल सलमान खान हमें 22 मई को रिलीज़ हो रही प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में दिशा पाटनी के साथ दिखेंगे.

End of content

No more pages to load