Bollywood News


देखिये क्या हुआ जब रणवीर सिंह सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे लेट

देखिये क्या हुआ जब रणवीर सिंह सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे लेट
इस साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक सूर्यवंशी का ट्रेलर कल जारी हो गया और फैन्स भी इसे खूब प्यार दे रहे हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में इस फिल्म के ट्रेलर ने 18 घंटे में ही यूट्यूब पर 1 मिलियन लाइक्स का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके साथ ये कमाल करने वाला है अब तक का सबसे तेज़ बॉलीवुड ट्रेलर बन गया है. लेकिन ये एक दिलचस्प बात नहीं है जो कल हुई है, बल्कि दूसरी है.

पहला दिलचस्प नज़ारा तब देखने को मिला जब कल मुंबई में सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह इवेंट में 40 मिनट देरी से पहुंचे और अक्षय कुमार और अजय देवगन उन्हें इस बात मज़ाकिया ढंग से डांटते हुए दिखे. यूट्यूबर और एक्टर आशीष चंचलानी ने इन्स्टाग्राम पर कल इस पूरी घटना का एक मज़ेदार विडियो भी साझा किया जिसमे रणवीर सिंह लेट आने के बाद रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और अजय देवगन के पैर पड़ते हुए हुए दिख रहे हैं. देखिये -



बता दें की रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ के साथ हमें सिंघम के रूप में अजय देवगन और सिम्बा के किरदार में रणवीर सिंह भी केमियो करते दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं हीरू यश जोहर, अरुणा भाटिया, कारन जोहर, अपूर्वा मेहता और रोहित शेट्टी. ये फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

End of content

No more pages to load