पहले इरफ़ान खान और राधिका मदान की आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम ने अपने ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीता और उसके बाद फिल्म के गाने 'एक ज़िन्दगी से. फैन्स की उस्त्सुकता बढाते हुए निर्माताओं ने कल इस फिल्म के नए गाने 'कुड़ी नु नचने दे' का एक टीज़र जारी किया था जिसमे हमें राधिका मदान समेत और भी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ दिख रही थी और अब गाने का पूरा विडियो जारी कर दिया गया है.
कुड़ी नु नचने में हमें कैटरिना कैफ, जान्हवी कपूर, कृति सेनन, आलिया भट्ट, राधिका मदान, अनुष्का शर्मा, किआरा अडवाणी और आनन्या पाण्डेय एक दम बिंदास अंदाज़ में खुल के थिरकते हुए नज़र आ रही हैं. गाने का म्यूज़िक काफी मजेदार है और इन हसीनाओं की मौजूदगी ने इसे और भी आकर्षक बना दिया है. इन कुड़ियों को विडियो में बेफिक्र हो कर नाचते हुए देख कर आपके कदम भी बिना थिरके रह नहीं पाएंगे. देखिये विडियो -
ये गाना ख़ास वुमन्स डे को ध्यान में रख कर रिलीज़ किया गया है जो की उनकी आजादी को सेलिब्रेट करता दिखता है. कुड़ी नु नचने दे को गाया है विशाल डडलानी और सचिन - जिगर ने, लिखा है प्रिया सरैया ने और संगीत दिया है सचिन - जिगर ने. गाना बेहद मनोरंजक है और फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख रहा है.
अंग्रेजी मीडियम 2017 में रिलीज़ हुई इरफ़ान खान और सबकमर स्टारर हिंदी मीडियम का सीक्वल है. इस फिल्म का निर्देशन किया है होमी अदजानिया ने और इरफ़ान खान और राधिका मदान समेत फिल्म में करीना कपूर, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शोरे, किकु शारदा, मनु ऋषि चड्ढा और भी कई कलाकार नज़र आएँगे. ये फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
अंग्रेजी मीडियम के गाने 'कुड़ी नु नचने दे' में थिरकती दिखी बॉलीवुड सुंदरियां
Wednesday, March 04, 2020 13:28 IST


