Bollywood News


अक्षय, सारा और धनुष की 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू!

अक्षय, सारा और धनुष की 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू!
बॉलीवुड को 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाले निर्देशक आनंद एल राय बॉलीवुड के सबसे उत्तम निर्देशकों में से एक हैं इस बात में कोई शक नहीं है. राय दर्शको को हंसाने और रुलाने दोनों चीज़ों की काबिलियत रखते हैं और अपनी अगली फिल्म में वे कुछ और भी ख़ास करने वाले हैं जिसका नाम है अतरंगी रे. राय इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान को एक साथ लाने वाले हैं.

अतरंगी रे एक रोमांटिक म्यूज़िकल फिल्म होगी जिसमे ए आर रहमान अपने संगीत से सजेंगे और फैन्स के लिए फिल्म से जुडी नयी खबर ये है की अब इसकी शूटिंग भी शुरू हो गयी है. इसके निर्माता भूषण कुमार ने इन्स्टाग्राम के ज़रिये फिल्म के मुहूर्त पूजन से एक तस्वीर साझा करते हुए इस बात का खुलासा किया. देखिये तस्वीर -



अतरंगी रे की कहनि लिखी है तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स अम्नु लिखने वाले राइटर हिमांशु शर्मा ने और यह दूसरा मौका है जब शर्मा, धनुष और आनंद राय एक साथ काम करेंगे. वहीँ अक्षय कुमार और सारा अली खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं.

End of content

No more pages to load