Bollywood News


फैन्स के बीच फंसे स्टेज के सुल्तान मनीष पॉल

फैन्स के बीच फंसे स्टेज के सुल्तान मनीष पॉल
अभिनेता होस्ट और कई नामो से हम मनीष पॉल को जानते है , उन्हें सुल्तान ऑफ़ स्टेज कहा जाता है, क्यूंकि वे स्टेज पर जाते ही सभी को अपना दीवाना सा बना देते है। हाल ही में मनीष दिल्ली में एक इवेंट के लिए पहुंचे थे , उन्होंने अपनी कला दिखाते हुए महफ़िल में रंग जमा दिया। इवेंट समाप्त होने के बाद जब मनीष वहाँ से निकल ही रहे थे की उनकी फैन्स की भीड़ ने उन्हें चारो और से घेर लिया।

मनीष का हर फैन उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहता था, हर कोई अपने फेवरेट स्टार को अपने मोबाइल के कैमरा में कैद करना चाहता था। मनीष ने भी सभी की इच्छा का मान रख कर सब के साथ फोटो खिचवाई और सभी को खुश कर दिया। देखिये तस्वीर -



फ़िलहाल मनीष पॉल टेलीविजन पर सारेगामापा लिटल चैंप्स और मुझसे शादी करोगी यह शो होस्ट कर रहे है। जल्द ही वे हमें पंजाबी सुपरहिट फिल्म 'जाट एंड जूलिएट' के हिंदी रीमेक में नज़र आएँगे. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है और जल्द ही इसका ट्रेलर भी देखने को मिल सकता है.

End of content

No more pages to load