Bollywood News


बागी 3 ने रिलीज़ से पहले बनाया ये रिकॉर्ड, टाइगर की सबसे बड़ी रिलीज़

बागी 3 ने रिलीज़ से पहले बनाया ये रिकॉर्ड, टाइगर की सबसे बड़ी रिलीज़
बॉलीवुड के लेटेस्ट एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अपनी कड़ी मेहनत से पिछले कुछ सालों में खुद को एक बड़ा एक्शन स्टार बनाने में सफल हुए हैं. चाहे बात बागी फिल्म सीरीज की हो या फिर उनकी पिछले साल की रिकॉर्डतोड़ फिल्म वॉर की फैन्स टाइगर के दीवाने हैं जो की उनकी फिल्मों के कोल्लेक्तिओन्स में नज़र भी आने लगा है. आज उनकी अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म बागी 3 भी रिलीज़ हो चुकी है जिसका फैन्स दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे थे और रोमांचक बात ये है की रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने एक रिकॉर्ड बना दिया है.

जी हाँ, बागी 3 के ट्रेलर को जो रेस्पौंस मिला उसे देख कर ये बताना मुश्किल नहीं है की दर्शक फिल्म देखने के लिए बेताब थे. ये इस उत्सुकता का ही कारण है की बागी 3 टाइगर श्रॉफ की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ बन गयी है. जी हाँ, बागी 3 भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर कुल मिलाकार दुनियाभर में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई ये फिल्म टाइगर श्रॉफ की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है जो की अपने आप में टाइगर की स्टारडम का सुबूत है. इसकी जानकारी तरन आदर्श ने ट्वीट करके दी -



बता दें की 5500 स्क्रीन्स पर इलिज़ होने का मतलब है की इस फिल्म को एक दमदार ओपनिंग भी मिल सकती है. हालांकि कोरोना वायरस के करां कमाई में कुछ कमी आ सकती है लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म पहले दिन 15-18 करोड़ के बीच का कारोबार करने की क्षमता रखती है.

बता दें की अहमद खान के निर्देशन में बनी बागी 3 में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में दिखे हैं. साथ ही अंकिता लोखंडे, जमील खौरी, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और केमियो रोल में जैकी श्रॉफ भी नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं साजिद नडीआडवाला और इसने आज सिनेमाघरों में दस्तक दी है.

End of content

No more pages to load