Bollywood News


अन्वेषी जैन की आगामी फिल्म की सुपर हॉट झलक आई सामने!

अन्वेषी जैन की आगामी फिल्म की सुपर हॉट झलक आई सामने!
मशहूर, होस्ट, मॉडल और अभिनेत्री अन्वेषी जैन को किसी परिचय की ज़रुरत नहीं है. एक समय पर गूगल पे भारत की सबसे ज्यादा सर्च की गयी सेलेब्रिटी अन्वेषी जैन ज़ी 5 की वेब सीरीज़ 'गन्दी बात' के एक एपिसोड में नज़र आने के बाद और भी ज्यादा मशहूर हो गयी थी और उनके हॉट और बोल्ड अवतार के फैन्स दीवाने हो गए थे. सोशल मीडिया पर अन्वेषी के लाखों चाहनेवाले उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते है और उनके लिए खुशखबरी ये है की जल्द ही अन्वेषी आपको एक फिल्म में नज़र आने वाली हैं.

फिल्म का नाम है 'कमिटमेंट' और ये चार अलग - अलग जिंदगियों की कहानी होगी जिसका निर्देशन करेंगे लक्ष्मी कान्त. इस फिल्म में अन्वेषी के साथ तेजस्वी माडिवाला, अमित तिवारी, राम्या पसुपुले, अभय रेड्डी, सूर्य श्रीनिवास और भी कई कलाकार नज़र आएँगे. अन्वेषी जैन ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर भी साझा किया जो की काफी हॉट है और देख कर लगता है की हॉटनेस और भी बढ़ने वाली है. देखिये -



बता दें की अन्वेषी जैन पेशे से एक होस्ट हैं जिनकी सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलिंग है. अन्वेषी ने 2018 में एक कपूर की वेब सीरीज़ गन्दी बात 2 से एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था और वे रातों - रात स्टार बन गयी थी. अन्वेषी की आगामी फिल्म 'कमिटमेंट' भी एक न्यू-एज फिल्म होगी जो की अप्रैल 2020 में रिलीज़ होने जा रही है.

End of content

No more pages to load