Bollywood News


बड़े मियां के रंग में नजर आए छोटे मियां अभिषेक बच्चन

बड़े मियां के रंग में नजर आए छोटे मियां अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड के महानायक सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं। कोई बात कहनी हो या कुछ इज़हार करना हो, कभी तस्वीरों के जरिए तो कभी कविता के जरिए बिग बी सोशल मीडिया पर ही अपनी बात कहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी का आलम ये है कि फैंस उनके एक ट्वीट या पोस्ट के बाद इस बात इंतजार करते हैं कि अगला पोस्ट क्या होगा। अमिताभ के हर पोस्ट को लेकर फैंस में उत्सुक्ता बनी रहती हैं। इसी वजह से अमिताभ किसी ना किसी तरह से अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।

हाल ही में बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसकी काफी चर्चा हो रही है। वैसे वो तस्वीर है भी कुछ ऐसी कि उसकी चर्चा होनी बनती भी है। इस तस्वीर में अमिताभ, बेटे अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। अब आप सोचेंगे इसमें क्या खास है? तो खास ये है कि अमिताभ और अभिषेक इस तस्वीर में बिल्कुल एक जैसे कपड़ों में नजर आ रहे हैं। दोनों ने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा और लाल रंग की नेहरू जैकेट पहनी हुई है। दोनों वॉक करते हुए दरवाज़े से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। देखिए इस तस्वीर को -



इस साल अमिताभ बच्चन की काफी फिल्में रिलीज़ पर है । सबसे पहले है धर्मा प्रोडक्शंस की ब्रहमास्त्र जिसके निर्माता है अयान मुख़र्जी । फ़िल्म की सबसे खास बात है रणबीर और आलिया की जोड़ी की पहली बार ऑनस्क्रीन बड़े पर्दे पर दिखेगी । फ़िल्म इस साल के अंत में 4 दिसंबर , 2020 को रिलीज़ होगी । फ़िलहाल इन दिनों अमिताभ अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग में लखनऊ में चल रही है।

End of content

No more pages to load