अभिनेता कार्तिक आर्यन लगातार अपने उम्दा अभिनय से फैन्स के दिल में एक खास जगह बनाने में सफल रहे है और उनकी फैनफॉलोविंग में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज का युवा कार्तिक के गानों के हुक स्टेप्स से लेकर उनका स्टाइल भी फॉलो कर रहा है. यू ही उन्हें नेशनल क्रश नहीं कहा जाता है। वे शूट के लिए कही भी जाए उनके फैन्स उन्हें ढूंढ ही लेते है. हाल ही में कार्तिक भूल भुलैया २ फिल्म के शूटिंग के लिए जयपुर गए थे, वहाँ भी कार्तिक के फैन्स बड़े तादाद में पहुँच गए थे।
अब कार्तिक फिल्म भूल भुलैया २ की शूटिंग के लिए लखनऊ आ रहे है. लाजमी है उनके फैन्स कार्तिक का स्वागत करने के लिए वहाँ भी पहुँच ही जायेंगे। कार्तिक का लखनऊ से एक करीब का नाता बन गया है जब से उन्होने यहाँ अपनी पिछली हिट फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग की। पिछली बार कार्तिक पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद लखनऊ शहर घूमने निकलते थे. उन्हें इस शहर से खास लगाव है । कार्तिक बहुत जल्द अपने पसंदीदा शहर लखनऊ आ रहे है ,अपनी अगली फिल्म भूल भुलैया २ की शूटिंग करने।
फ़िल्म की पहली किस्त हॉरर और कॉमेडी से भरपूर हुई थी। अब निर्माताओं ने दूसरी किस्त के लिए बॉलीवुड में कुछ उम्दा एक्टर्स को एक साथ लाया है और इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी बड़ी स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाएंगे , दर्शको का इन सबको एक साथ देखने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है।
Monday, March 09, 2020 15:34 IST