Bollywood News


बागी 3 ने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर दम, वीकेंड पे की मोटी कमाई!

बागी 3 ने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर दम, वीकेंड पे की मोटी कमाई!
टाइगर श्रॉफ बिना किसी शक के आज बॉलीवुड के सबसे युवा सितारे हैं जो खुद को एक एक्शन सुपरस्टार के रूप में बॉलीवुड में स्थापित करने में कामयाब रहे हैं. चाहे बात 'बागी' की हो, 'बागी 2' की या फिर 'वॉर' की हर फिल्म में टाइगर का एक्शन ग्राफ और ऊपर गया है. अब टाइगर की हालिया रिलीज़ बागी 3 भी एक बड़ी ओपनिंग लेने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और वीकेंड पर फिल्म ने कोरोनावायरस के दर के बावजूद बढ़िया प्रदर्शन किया है.

देशभर में जहाँ लोग इस वायरस के कारण फिल्म देखने के लिए थिएटर जाने से बाख रहे हैं वहीँ टाइगर के फैन्स इसके बाद भी थिएटर गए और अपने चहेते सुपरस्टार की फिल्म को कामयाब बनाया. पहले दिन बागी 3 ने 17.50 करोड़ की ओपनिंग लेने के बाद शनिवार को 16.03 करोड़ की कमाई की और रविवार को ये आंकड़ा 20.30 करोड़ रहा. कुल मिला कर अब तक ये फिल्म 53.83 करोड़ का कारोबार कर चुकी है जिसकी जानकारी तरन आदर्श ने थोड़ी देर पहले ही ट्विटर पर साझा की -



बता दें की बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी मुख्य किरदारों में दिखे हैं और इसके अलावा जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, जमील खौरी, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, सतीश कौशिक भी अहम् किरदारों में हैं . अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता हैं साजिद नडीआडवाला और ये पिछले शुक्रवार 6 मार्च को रिलीज़ हुई है.

End of content

No more pages to load