Bollywood News


हंगामा -2 का नया पोस्टर हुआ रिलीज़

हंगामा -2 का नया पोस्टर हुआ रिलीज़
प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 काफी समय से चर्चा में है और आज इस फिल्म से दूसरा धमाकेदार पोस्टर रिलीज हुआ है। साल 2003 में आई हिट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल का ऐलान दिसंबर 2019 में हुआ था।फ़िल्म में नजर आयेंगे परेश रावल, शिल्पा शेट्टी , जॉनी लीवर , राजपाल यादव , तिकु तलसानिया , आशुतोष राणा , मनोज तिवारी , प्रनिथा सुभाष और मीजान जाफरी जैसे बड़े चेहरे एक साथ नजर आयेंगे .

फ़िल्म के पोस्टर में एक्टर मीज़ान शिप्ला को देख कर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है , और फिल्म की दूसरी हेरोइन प्रानिथा सुभाष , मिजान को देख कर मुस्कुरा रही है , परेश रावल जी हमेशा की तरह अपने कॉमेडी अंदाज़ में टेबल के नीचे से निकलते हुए नजर आ रहे है . ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्टर साझा किया -



'हंगामा को रिलीज हुए 17 साल बीत चुके हैं और दर्शक इस फिल्म को अभी भी याद करते हैं। मुझे हलचल और गरम मसाला के बाद फिर से निर्माता रतन जैन के साथ काम करने में खुशी हो रही है। और मैं हंसी से लोट-पोट कर देने वाली इस मनोरंजन भरी फिल्म को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं।' हंगामा 2 हमें 14 अगस्त को देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load