इशाकज़ादे जैसी सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की दमदार जोड़ी हमें फिर एक बार नज़र आने वाली है दिबाकर बैनर्जी की आगामी कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म संदीप और पिंकी फरार में. कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था जो की काफी दिलचस्प है और अब इसके निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना फरार जारी कर दिया है जो की एक ज़बरदस्त डांस नंबर है.
फरार सॉन्ग में अर्जुन कपूर का किरदार हमें मस्त मलंग अंदाज़ में स्टेज पर कदम थिरकाता हुआ नज़र आ रहा है और अर्जुन का सिग्नेचर स्टेप देख कर लगता है की जल्दी ही ये सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला है. गाना काफी दमदार है जिसे गाया और दंगीत दिया है अनु मालिक ने और लिखा है दिबाकर बैनर्जी और अनु मालिक ने. देखिये विडियो -
संदीप और पिंकी फरार एक ब्लैक-कॉमेडी फिल्म है जिसमे अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में दिखे हैं और साथ ही पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता भी अहम् किरदारों में दिखे हैं. फिल्म का निर्देह्सन और निर्माण दोनों दिबाकर बैनर्जी ने किया है और ये हमें 20 मार्च को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
अन्दर की फायर बाहर लाता है 'संदीप और पिंकी' का गाना 'फरार'
Wednesday, March 11, 2020 15:44 IST
