होमी अदजानिया की आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म अंग्रेजी मीडियम को देखने के लिए दर्शक उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं. यह फिल्म एक बाप और बेटी के प्यार की कहानी है जो दिखाती है की एक पिता अपनी बेटी के सपने पूरे करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. अब फिल्म का नया गाना लाड़की जारी हो गया है जो की इरफ़ान खान और राधिका मदान की खूबसूरत बाप - बेटी की केमिस्ट्री को और भी खूबसूरती से पेश करता है.
गाना इरफ़ान खान, राधिका मदान, और करीना कपूर पर फिल्माया गया है और इसके बोल और विडियो बड़ी सुन्दरता से बाप और बेटी के प्यार भरे रिश्ते को दर्शाते है जिसे देख कर आपका दिल भी पिघल जाएगा. लाड़की की गाया है रेखा भारद्वाज और सचिन-जिगर ने, लिखा है प्रिय सरैया ने और संगीत दिया है सचिन-जिगर ने. देखिये विडियो -
अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है और इसे मिली प्रतिक्रिया देखते हुए निर्माताओं और ट्रेड पंडितों को भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफ़ान खान, राधिका मदान, करीना कपूर और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. साथ ही डिंपल कपाड़िया, रणवीर शोरे, पंकज त्रिपाठी, किकु शारदा, मनु ऋषि, और जाकिर हुसैन भी नज़र आएँगे. ये फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
बाप - बेटी के प्यार की खूबसूरती दर्शाता है अंग्रेजी मीडियम का गाना 'लाड़की'
Wednesday, March 11, 2020 16:02 IST


