Bollywood News


बन सकता है आमिर की 'गजनी' का सीक्वल! निर्माताओं ने किया इशारा

बन सकता है आमिर की 'गजनी' का सीक्वल! निर्माताओं ने किया इशारा
साल 2008 में रिलीज़ हुई आमिर खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'गजनी' पहली बॉलीवुड और भारतीय फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की थी. फिल्म में आमिर खान और असीं दोनों की ही परफॉरमेंस को काफी पसंद किया गया था और यही फिल्म है जिसने आमिर को बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा स्टार बना दिया था. 2008 में रिलीज़ हुई गजनी 11 साल से उप रहो गए हैं और खबर आ रही की अब इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है.

जी, हाल ही में गजिनी की निर्माता कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने टके त्वेते किया. जिसमे उन्होंने अंग्रेजी में लिखा है ये पोस्ट गजनी के बारे होनी थी लेकिन हम भूल गए की हम बना क्या रहे थे. पोस्ट में आमिर को टैग किया गया है और इस पोस्ट के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं की ये गजनी के सीक्वल की तरफ इशारा है. हालांकि ये सिर्फ कयास हैं मगर फैन्स इसी से काफी उत्सुक हो उठे हैं, देखिये -



गौरतलब है की एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी गजनी उन्ही की इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक थी. गजनी में आमिर खान और असीं के साथ जीः खान, प्रदीप रावत, रियाज़ खान, टिन्नू आनंद, साईं तम्हनकर और सुनील ग्रोवर भी नज़र आये थे. 25 दिसम्बर 2008 को रिलीज़ हुई ये यह पहली भारतीय फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

End of content

No more pages to load