शुक्रवार को यानी रिलीज़ के दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ की ओपनिंग की, शनिवार को 16.03 करोड़ और रविवार को 20.30 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में फ़िल्म ने वीकेंड में 53.83 करोड़ का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म ने 9.06 करोड़ रुपए ही कमाए, हालांकि मंगलवार होली को फिर से फिल्म ने उछाल लिया और फिल्म ने 14.05 करोड़ का बिजनेस किया। इसी तरह बुधवार को भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है और 08.03 करोड़ रुपये की कमाई कर लि है. कुल मिलाकर अब तक ये फिल्म 84.97 करोड़ कमा चुकी है जिसकी जानकारी तरन आदर्श ने दी. देखिये -
#Baaghi3 is rock-steady on Day 6... Continues to score at mass sectors and multiplexes beyond metros, after #Holi holiday [Day 5]... Eyes ₹ 92 cr [+/-] *Week 1*... Fri 17.50 cr, Sat 16.03 cr, Sun 20.30 cr, Mon 9.06 cr, Tue 14.05 cr, Wed 8.03 cr. Total: ₹ 84.97 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2020
बागी 3, बागी 2 का सीक्वेल है और एक मसाला एक्शन फ़िल्म है. गौर करने लायक बात यह है कि बागी 3 टाइगर की तीसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर है और जल्द ही टाइगर के नाम एक और 100 क्लब फिल्म आने वाली है.