Bollywood News


बागी 3 की ताबड़तोड़ कमाई जारी, बढ़ रही इस आंकड़े की तरफ!

बागी 3 की ताबड़तोड़ कमाई जारी, बढ़ रही इस आंकड़े की तरफ!
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' फिल्मी पर्दे पर तूफान मचाए हुए है। पहले ही दिन से फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर कर रही है और जिस रफ़्तार ये जा रही है अगर उसी स्पीड से बिजनेस करती रही तो टाइगर की ये फ़िल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा चूने वाली है. फिल्म की अब तक की पांच दिन की कमाई पर बात करें तो इसने अब तक 76.94 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

शुक्रवार को यानी रिलीज़ के दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ की ओपनिंग की, शनिवार को 16.03 करोड़ और रविवार को 20.30 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में फ़िल्म ने वीकेंड में 53.83 करोड़ का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म ने 9.06 करोड़ रुपए ही कमाए, हालांकि मंगलवार होली को फिर से फिल्म ने उछाल लिया और फिल्म ने 14.05 करोड़ का बिजनेस किया। इसी तरह बुधवार को भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है और 08.03 करोड़ रुपये की कमाई कर लि है. कुल मिलाकर अब तक ये फिल्म 84.97 करोड़ कमा चुकी है जिसकी जानकारी तरन आदर्श ने दी. देखिये -



बागी 3, बागी 2 का सीक्वेल है और एक मसाला एक्शन फ़िल्म है. गौर करने लायक बात यह है कि बागी 3 टाइगर की तीसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर है और जल्द ही टाइगर के नाम एक और 100 क्लब फिल्म आने वाली है.

End of content

No more pages to load