दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर धीरे - धीरे बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक इसके कुल 62 कनफर्म्ड केस आ चुके हैं और हजारों लोग ऑब्जरवेशन में हैं. कल वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने कोरोना वायरस को एक सर्वव्यापी महामारी घोषित कर दिया है जिसके बाद आज दुनियाभर के शेयर बाजारों में इसका असर देखने को मिला और ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गयी. ऐसे मं अब इस वायरस की मार फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ने वाली है और कुछ बड़ी फ़िल्में आगे बढ़ सकती हैं.
विश्व भर में कई फिल्मों की रिलीज़ डेट आगे बढ़ गयी है तो कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गयी है. अब खबर आ रही है की अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह '83' भी तय रिलीज़ डेट से आगे बढ़ सकती हैं. कोरोना के कारण 83 का ट्रेलर लांच इवेंट जो की 11 मार्च को होना था कैंसिल कर दिया गया और अब नुक्सान से बचने के लिए फिल्म भी आगे खिसक सकती है.
दोनों ही फ़िल्में बड़े बजट की है और इनके आगे बढ़ने निर्माताओं को भी नुक्सान हो सकता है ऐसे में हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है की जल्द ही कोरोना पर काबू पा लिया जाये और इसका इलाज मिल जाए. कोरोना वायरस के कारण दुनिय्भर में कई बिज़नस थप हो चुके हैं और इसका असर अगले कई महीनों तक रहने की संभावना है.
ऐसे में हम एक लम्बे समय तक रहने वाले असर की तरफ देख रहे हैं जो हर इंडस्ट्री को अँधेरे में धकेलने की क्षमता रखता है. क्यूंकि कोरोना का इलाज मिल भी जाए तब भी सब कुछ नार्मल होने में कई महीने लग सकते हैं और ऐसे में बॉलीवुड को भी बड़ा नुक्सान हो सकता है. बता दें की रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट फिलहाल 24 मार्च ही है और कबीर खान की 83 की 10 अप्रैल.
Thursday, March 12, 2020 14:40 IST