पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में चर्चा यही है की अक्षय कुमार इस इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'बच्चपन पाण्डेय' तमिल एक्शन हिट वीरम का हिंदी रीमेक है. फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है जिसे देखने के बाद फैन्स फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. मगर, अब कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है और वो ट्विस्ट ये है की बच्चन पाण्डेय वीरान का रीमेक नहीं है.
हालिया खबर के अनुसार ये सामने आया है की अक्षय कि बच्चन पाण्डेय एक और तमिल गैंगस्टार-कॉमेडी फिल्म जिगारठंडा का हिंदी रीमेक होगी और वीरम का रीमेक होगी कोई और नहीं बल्कि भाईजान सलमान की आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली'. जी हाँ, बच्चन पाण्डेय के निर्माता वीरम की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किये और बदलावों के बाद ये फैसला लिया गया की ये फिल्म जिगर ठंडा का रीमेक होगी.
वहीँ सलमान की जिसका निर्देशन भी बच्चन पाण्डेय बनाने वाले फरहाद समजी ही करेंगे वो वीरम का आधिकारिक रीमेक होगी हालांकि इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किये गए है. बच्चन पाण्डेय में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन फिर एक बार स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी वहीँ सलमान के साथ कभी ईद कभी दिवाली में पूजा हेगड़े और आयुष शर्मा दिखेंगे.
बच्चन पाण्डेय हमें अगले साल 22 जनवरी को देखने को मिलेगी और कभी ईद कभी दिवाली 13 मई को 2021 को ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. फिलहाल सलमान की आगामी फिल्म है प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' जिसमे उनके साथ दिशा पाटनी नज़र आएंगी. राधे २२ मई को ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.
Thursday, March 12, 2020 17:05 IST