Bollywood News


शर्लिन चोपड़ा की होली विश से नहीं हटेंगी नज़रें!

शर्लिन चोपड़ा की होली विश से नहीं हटेंगी नज़रें!
बीते दिन पूरे देश के साथ - साथ बॉलीवुड सितारों ने भी जमकर होली खेली और अपने फैन्स को भी सोशल मीडिया के माध्यम से होली की बधाइयां दी. हर किसी का होली मनाने का अपना अलग अंदाज़ रहा लेकिन इन सब में अगर कीसी का अंदाज़ सबसे मोहक रहा तो वे हैं शर्लिन चोपड़ा. जी हाँ, शर्लिन ने होली की विश में जो तस्वीर इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा की उसे देख कर फैन्स की होली और दिवाली दोनों एक साथ ही हो गयी.

शर्लिन जो की अपने हॉट और बोल्ड अंदाज़ के लिए जाने जाती हैं उन्होंने फैन्स को होली विश भी एक बेहद हॉट और सेक्सी लुक में किया, शर्लिन ने एक शानदार साड़ी में मोहक तस्वीर साझा करते हुए लिखा: "ऐसे मनाना होली का त्यौहार पिचकारी से बरसे सिर्फ़ प्यार ये है मौक़ा अपनों को गले लगाने का तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार #happyholi 🔥🔥🔥🔥🔥🔥". शर्लिन की इस तस्वीर के उनके फैन्स दीवाने हुए जा रहे हैं जिस प[आर नज़रें हटाना काफी मुश्किल है. देखिये -





शर्लिन बॉलीवुड की सबसे बोल्ड बहिनेत्रियों में गिनी जाती है. जुलाई 2012 में शर्लिन प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए पोज़ करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनी थी. वे 'रकीब', 'दिल बोले हड़िप्पा', 'कामसूत्र' और 'वजह तुम हो' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने अपनी एक एप भी शुरू की है जिसका नाम है 'द शर्लिन चोपड़ा एप' जहाँ वे अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट पोस्ट करती हैं.

End of content

No more pages to load