Bollywood News


'तूफ़ान' और 'जयेश्भाई' जोरदार का क्लैश टला, ये रही नयी रिलीज़ डेट्स!

'तूफ़ान' और 'जयेश्भाई' जोरदार का क्लैश टला, ये रही नयी रिलीज़ डेट्स!
ये साल बॉलीवुड में बड़े - बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश के नाम रहने वाला है. जनवरी में अजय देवगन की तानाजी और दीपिका पादुकोण की छपाक के बीच भिडंत हुई थी जिसमे छपाक बुरी तरह पिट गयी. 22 मई को ईद के मौके पर सलमान खान और अक्षय कुमार की फ़िल्में राधे और लक्ष्मी बम भिड़ने वाली हैं और भी बड़े क्लैश हमें इस साल देखने को मिलने वाले हैं. लेकिन 2 फ़िल्में ऐसी भी हैं जो भिड़ने वाली थी लेकिन अब नहीं भिड़ेंगी.

जी, बात हो रही है राकेश ओमप्रकाश महरा की फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'तूफ़ान' और दिव्यांग थककर की 'जयेश्भाई जोरदार' की. ये दोनों फ़िल्में इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन क्लैश को टालने के लिए दोनों के निर्माताओं ने आपस में मिलकर इसका समाधान निकाल लिया है और अब तूफ़ान आगे बढ़ा दि गयी है.

फरहान अख्तर स्टारर स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म तूफ़ान अब हमें 18 सितम्बर को देखने को मिलेगी यानी 2 हफ्ते पहले. वहीँ जयेश्भाई जोरदार अपनी तय रिलीज़ डेट 2 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. इस बात की जानकारी यशराज फिल्म्स के ट्विटर हैंडल द्वारा दी गयी -



बता दें की दिव्यांग थककर के निर्देशन में बनी रही जयेश्भाई जोरदार एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमे रणवीर सिंह के साथ हमें दस्खिं भारतीय अभिनेत्री शालिनी पाण्डेय मुख्य भूमिका में दिखेंगी. वहीँ तूफ़ान में फरहान अख्तर के साथ परेश रावल, ईशा तलवार और मृणाल ठाकुर नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load