Bollywood News


यशराज ने कोरोना वायरस के चलते टाली संदीप और पिंकी फरार की रिलीज़

यशराज ने कोरोना वायरस के चलते टाली संदीप और पिंकी फरार की रिलीज़
2 साल से अटकी हुई अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार का टाइम भी अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा जितना ही खराब चल रहा है. 2 साल का इंतज़ार के बाद आखिर फिल्म का ट्रेलर जारी करके इसे रिलीज़ करने का फैसला किया गया था. हर तैयारी हो गयी थी लेकिन बीच में आ गया कोरोना वायरस जिसके चलते यशराज फिल्म्स ने फिलहाल इस फिल्म की भी रिलीज़ डेट होल्ड पे रख दी है.

दिबाकर बैनर्जी के निर्देशन में बनी संदीप और पिंकी फरार एक थ्रिलर-कॉमेडी है जिसमे अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा 'इशाकज़ादे' और 'नमस्ते इंग्लैंड' के बाद फिर एक साथ नज़र आएँगे. दोनों का ही करियर फिलहाल ठंडा चल रहा है जिसे उम्मीद थी की ये फिल्म वापस पटरी पर ले आएगी लेकिन अब इसमें भी कुछ समय लगेगा. 20 मार्च को रिलीज़ होने जा रही संदीप और पिंकी फरार की जल्द ही नयी रिलीज़ डेट जारी की जाएगी.



बता दें की फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा के अलावा पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा, अर्चना पूरण सिंह भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं दिबाकर बैनर्जी जिन्हें इसके आगे खिसकने से और भी नुक्सान हो सकता है.

End of content

No more pages to load