अभिषेक बच्चन पिछले डेढ़ साल साल से बड़े परदे से दूर हैं. उनकी आखिरी फिल्म थी अनुराग कश्यप की मनमर्जियां जिसमे वे विकी कौशल और तापसी पन्नू के साथ दिखे थे. हालांकि अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ हुई थी लेकिन फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी और तब से ही अभिषेक के फैन्स उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए तरस रहे हैं.
जल्द ही उनके लिए अभिषेक एक नहीं बल्कि तीन - तीन फ़िल्में लेकर आने वाले हैं और इस लिस्ट में अब एक चौथी फिल्म में शामिल हो सकती है. जी हाँ, हालिया ख़बरों के अनुसार जूनियर बच्चन दिनेश विजन द्वारा निर्मित एक फिल्म में नज़र आ सकते हैं लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की इस फिल्म में हमें अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की जोड़ी देखने को मिल सकती है.
इस फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है मगर खबर के मुताबिक़ इसका निर्देशन नए नवेले डायरेक्टर तुषार जलोटा कर सकते हैं. अगर फिल्म फाइनल हो जाती है तो ये पहला मौका होगा जब अभिषेक और यामी दोनों एक साथ काम करेंगे. यामी की आखिरी फिल्म आयुष्मान खुर्राना के साथ 'बाला' थी और वे जल्द ही पुनीत खन्ना की रोमांटिक-कॉमेडी 'गिनी वेड्स सनी; में विक्रांत मासी के साथ दिखेंगी.
वहीँ अभिषेक बच्चन की अगली रिलीज़ है अनुराग बासु की मल्टी स्टारर कॉमेडी 'लूडो' जिसमे वे आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी संग दिखेंगे. ये फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी और साथ ही अभिषेक कूकी गुलाटी की 'द बिग बुल' और दिया अन्नपूर्ण घोष की 'बॉब बिस्वास' में दिखेंगे.
Monday, March 16, 2020 13:18 IST