Bollywood News


बनारस की गलियों की सैर करिए सारा अली खान के साथ!

बनारस की गलियों की सैर करिए सारा अली खान के साथ!
सारा अली खान फिलहाल बनारस में हैं और अपने साथ - साथ वे अपने फैन्स को भी बनारस की गलियों की सैर करवा रही हैं. सारा ने कुछ दिन पहले ही एक नाव में बैठे हुए से बनारस के घाट से कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी और हाल ही में होली के मौके पर भी सारा अपनी सहेली के साथ एक विडियो में होली मनाती हुई दिखी थी. अब सारा अली खान बनारस की गलियों की सैर पर निकली हैं और अपने साथ - साथ वे हमें भी इस सैर पे लेकर जा रही हैं.

सारा ने कल इन्स्टाग्राम पर एक विडियो साझा किया जिसमे वे अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में 'नमस्ते दर्शकों' कह कर हमें बनारस की रंग - बिरंगी गलियों की सैर पर लेकर चलती हैं. ये विडियो सारा ने बनारस की विश्वनाथ गली से शेयर किया है जिसमे वे चूड़ियाँ दिखा रही हैं और बता रही है की अगर आप उन्हें जानते हैं तो आपको पता है की उन्हें भी चूड़ियाँ कितनी पसंद हैं. विडियो में सारा काफी क्यूट लग रही हैं जो की फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिये -



गौरतलब है की सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म लव आज कल (2020) बॉक्स ऑफिस पर जितनी उम्मीद थी उतना कमाल नहीं कर पायी. इम्तिआज़ अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2009 की लव आज कल का सीक्वल थी. जल्द ही सारा हमें डेविड धवन की कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ दिखेंगी जो की 1 मई को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

End of content

No more pages to load