रिपोर्ट के मुताबिक़ मुंबई के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना वायरस के 11 मरीज़ हाल ही में भाग निकले हैं. ये खबर सुन कर लोगों ने अपना गुस्सा ट्विटर पर ज़ाहिर किया और इन लोगों में बिपाशा बासु और रितेश देशमुख के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने ट्विटर पर ऐसी हरकत के खिलाफ रोष प्रकट किया. बिपाशा बासु ने लिखा "आखिर लोग इतने ज्यादा गैरजिम्मेदार कैसे हो सकते हैं? नागरिक के तौर पर हम लोगों को जागरुक होना चाहिए और बजाए के ऐसे गैर जिम्मेदार व्यवहार करने के, हमें अपनी सरकार की हर तरह से मदद करनी चाहिए ताकि इस परिस्थिति से निकला जा सके". देखिये ट्वीट -
How can people be so ignorant and irresponsible... we as citizens need to be aware and do everything possible for our govt to help us in this situation ... not add to it by being so frustratingly irresponsible. Shocked!!!! https://t.co/lMz8K5nhOB
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) March 16, 2020
वहीँ रितेश देशमुख ने भी इस बारे में ट्वीट करते हुए इस खबर की आलोचना की और लिखा "ये बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. सरकार और मेडिकल प्रशासन को आपकी हेल्प करने दो. अगर आप अपने आपको एकांत में रखते हो तो इससे आप अपने दोस्तों, चाहने वालों और अजनबियों की सुरक्षा से नहीं खेलते हो और आपको सही ट्रीटमेंट भी मिलेगा. हम सब सैनिक हैं. हम सभी को इससे एक साथ लड़ना होगा. इंडिया युनाइटेड". देखिये ट्वीट -
This is so so irresponsible. Let the Government/ Medical Authorities help you. By isolating yourself you can de-risk strangers, your friends, your loved ones & get the right treatment. We all are soldiers, we all have to and we will fight this together. #IndiaUnited #coronavirus https://t.co/4Opwxgk5g8
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 16, 2020
गौरतलब है की विश्वभर में कोरोना वायरस के मरीजों में कई फिल्म सितारे भी शामिल हैं जिनमें 'थॉर' फिल्मों में हाईमडाल का किरदार निभाने वाले एक्टर इदरिस एल्बा और सुपरस्टार टॉम हैंक्स भी शामिल हैं. इस सिरुस के चलते दुनियाभर में फिल्मों की शूटिंग रोक दी गयी और कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ भी ताल दि गयी है जिससे बड़ा नुक्सान होने की आशंका है.