Bollywood News


कोरोना के 11 मरीज़ अस्पताल से फरार, रितेश और बिपाशा ने की आलोचना

कोरोना के 11 मरीज़ अस्पताल से फरार, रितेश और बिपाशा ने की आलोचना
देशभर में कोरोना वायरस का कहर फैलने के साथ - साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है और इसके साथ ही कोरोना को लेकर लोगों में दर भी बढ़ रहा है. दुनियाभर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुँच चुका है और मृतकों की संख्या 7000. वहीँ भारत में अब तक 125 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 2 की मौत हो गयी है इसी बीच महाराष्ट्र से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुन कर कोई भी चौंक सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ मुंबई के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना वायरस के 11 मरीज़ हाल ही में भाग निकले हैं. ये खबर सुन कर लोगों ने अपना गुस्सा ट्विटर पर ज़ाहिर किया और इन लोगों में बिपाशा बासु और रितेश देशमुख के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने ट्विटर पर ऐसी हरकत के खिलाफ रोष प्रकट किया. बिपाशा बासु ने लिखा "आखिर लोग इतने ज्यादा गैरजिम्मेदार कैसे हो सकते हैं? नागरिक के तौर पर हम लोगों को जागरुक होना चाहिए और बजाए के ऐसे गैर जिम्मेदार व्यवहार करने के, हमें अपनी सरकार की हर तरह से मदद करनी चाहिए ताकि इस परिस्थिति से निकला जा सके". देखिये ट्वीट -



वहीँ रितेश देशमुख ने भी इस बारे में ट्वीट करते हुए इस खबर की आलोचना की और लिखा "ये बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. सरकार और मेडिकल प्रशासन को आपकी हेल्प करने दो. अगर आप अपने आपको एकांत में रखते हो तो इससे आप अपने दोस्तों, चाहने वालों और अजनबियों की सुरक्षा से नहीं खेलते हो और आपको सही ट्रीटमेंट भी मिलेगा. हम सब सैनिक हैं. हम सभी को इससे एक साथ लड़ना होगा. इंडिया युनाइटेड". देखिये ट्वीट -



गौरतलब है की विश्वभर में कोरोना वायरस के मरीजों में कई फिल्म सितारे भी शामिल हैं जिनमें 'थॉर' फिल्मों में हाईमडाल का किरदार निभाने वाले एक्टर इदरिस एल्बा और सुपरस्टार टॉम हैंक्स भी शामिल हैं. इस सिरुस के चलते दुनियाभर में फिल्मों की शूटिंग रोक दी गयी और कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ भी ताल दि गयी है जिससे बड़ा नुक्सान होने की आशंका है.

End of content

No more pages to load