दौड़ एक शॉर्ट फिल्म है जो कहानी है एक युवा लड़की की जो मुंबई के स्लम से आती है और अपनी गरीब मां का बोझ कम करने के लिए पेंसिल बेचने का काम करती है. इस लड़की की मदद करने के लिए चार छात्राएं आगे आती हैं और उसे अपने सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. दौड़ रायसा पाण्डेय ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस किया है उनके पिता चंकी पाण्डेय ने. देखिये -
बता दें की करिश्मा कपूर की बेटी समायरा के साथ - साथ शनाया कपूर के भाई ज़हान कपूर भी नज़र आये हैं. इससे पहले 2015 में 10 साल की उम्र में समायरा ने एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की थी और अब उन्होंने कैमरा के सामने डेब्यू किया है. वहीँ फिल्मी परदे पर करिश्मा कपूर ने हाल ही में डिजिटल स्पेस में कदम रखा है ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज मेंटलहुड से जो की रिलीज़ हो गयी है.