बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर लम्बे समय से दर्शकों के दिलों पर राज करती आई हैं और अब समय आ गया है उनकी बेटी समायरा का जिन्होंने हाल ही में एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी पहली फिल्म से कदम रख लिया है. जी हाँ, समायरा ने आखिर अपना एक्टिंग डेब्यू कर ही लिया है और फिल्म का नाम है दौड़. इस फिल्म को आनन्या पांडे की बहन रायसा पाण्डेय ने डायरेक्ट किया है.
दौड़ एक शॉर्ट फिल्म है जो कहानी है एक युवा लड़की की जो मुंबई के स्लम से आती है और अपनी गरीब मां का बोझ कम करने के लिए पेंसिल बेचने का काम करती है. इस लड़की की मदद करने के लिए चार छात्राएं आगे आती हैं और उसे अपने सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. दौड़ रायसा पाण्डेय ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस किया है उनके पिता चंकी पाण्डेय ने. देखिये -
बता दें की करिश्मा कपूर की बेटी समायरा के साथ - साथ शनाया कपूर के भाई ज़हान कपूर भी नज़र आये हैं. इससे पहले 2015 में 10 साल की उम्र में समायरा ने एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की थी और अब उन्होंने कैमरा के सामने डेब्यू किया है. वहीँ फिल्मी परदे पर करिश्मा कपूर ने हाल ही में डिजिटल स्पेस में कदम रखा है ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज मेंटलहुड से जो की रिलीज़ हो गयी है.
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने किया एक्टिंग डेब्यू, ये है पहली फिल्म!
Tuesday, March 17, 2020 14:51 IST
