Bollywood News


हॉटस्टार स्पेशल ऑप्स का ट्रेलर जारी: थ्रिल और सस्पेंस का बेहतरीन मेल

हॉटस्टार स्पेशल ऑप्स का ट्रेलर जारी: थ्रिल और सस्पेंस का बेहतरीन मेल
देश में आज बढ़ते डिजिटल कंटेंट की मांग के दौर में अलग - अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के लिए काफी कुछ नया लेकर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण थिएटर्स बंद हैं और ऐसे में डिजिटल कंटेंट की डिमांड और बढ़ गयी है और इसी बीच हॉटस्टार लेकर आ गया है अपना अगला एक्शन-थ्रिलर शो 'स्पेशल ऑप्स'. इसका निर्देशन किया है 'अ वेडनेसडे' और 'बेबी' जैसी सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले नीरज पांडे ने और इसका ट्रेलर भी जारी हो गया है.

स्पेशल ऑप्स कहानी है एक स्पेशल एजेंट हिम्मत सिंह की (के के मेनन) जो की संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले के 19 साल बाद भी एक आतंकी की तलाश में जुटा है जो की उस दिन उसके हाथ से निकल गया था. 19 साल के बाद उसने अपने कुछ एजेंट्स को ट्रेन करके एक मिशन पर भेजा है युएइ में. आखिर उसके एजेंट्स को उस छठे आतंकी की खबर मिल जाती है जिसके बाद एक्शन और थ्रिल का एक सिलसिला शुरू होता है और ये आतंकी पकड़ा जाता है या नहीं ये है आगे की कहानी. देखिये स्पेशल ऑप्स का ट्रेलर -



नीरज पाण्डेय द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में के के मेनन के अलावा विनय पाठक, दिव्या दत्त, कारन टैकर, सैयामी खेर, मुज़म्मिल इब्राहीम, मैहर विज, विपुल गुप्ता, सज्जाद देलाफ्रोज़, परमीत सेठी, गौतमी कपूर, सना खान, शरद केलकर और केपी मुझार्जी भी नज़र आएँगे. स्पेशल ऑप्स 17 मार्च यानी आज से हॉटस्टार प्रीमियम पर देखने को मिलेगा.

End of content

No more pages to load