Bollywood News


'कामयाब' की कामयाबी के बाद ये फिल्म प्रोड्यूस करेंगे शाहरुख़ खान

'कामयाब' की कामयाबी के बाद ये फिल्म प्रोड्यूस करेंगे शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से बड़े परदे से गायब हैं और अब तक उन्होंने अपनी अगली फिल्म साईंन नहीं की है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब चाहें शाहरुख़ बड़े परदे पर खुद न दिख रहे हैं लेकिन उनके फैन्स उनके द्वारा प्रोड्यूस की गयी फिल्मों को भी ज़बरदस्त सपोर्ट देते हैं. यही कारण शाहरुख़ की हालिया प्रोडक्शन 'कामयाब' की कामयाबी का और इसके बाद अब शाहरुख़ एक और कंटेंट आधारित क्वालिटी फिल्म बनाने वाले हैं.

खबर के मुताबिक़ शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 2018 में सामने आये मुजफ्फरपुर के एक शेल्टर में हुए शारीरिक प्रताड़ना केस पर आधारित होगी. इस फिल्म का निर्देशन मैरून जैसी क्रिटिकल फिल्म बनाने वाले निर्देशक पुलकित द्वारा किया जाएगा. सुनने में आया है की शाहरुख़ ऐसी फ़िल्में बनाने पे जोर देना चाहते हैं जिनका बजट ज्यादा न हो मगर कहानी ऐसी हो जिसका लोगों तक पहुंचा ज़रूरी हो.

गौरतलब है की 2018 का मुजफ्फरपुर प्रताड़ना मामला तब सामने आया था जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ ने बिहार के सभी शेल्टर होम्स का ऑडिट किया और पाया की वहां के एक शॉर्ट-स्टे श्ल्टर होम में 'सेवा संकल्प एवं विकास समिति' द्वारा लडकियां का शोषण किया जा रहा था. इस मामले में इसके बाद 31 मई 2018 को एक ऍफ़आईआर दर्ज की गयी थी और लड़कियों को एक सुरक्षित जगह ट्रान्सफर किया गया था.

End of content

No more pages to load