'कामयाब' की कामयाबी के बाद ये फिल्म प्रोड्यूस करेंगे शाहरुख़ खान

Tuesday, March 17, 2020 16:55 IST
By Santa Banta News Network
शाहरुख़ खान पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से बड़े परदे से गायब हैं और अब तक उन्होंने अपनी अगली फिल्म साईंन नहीं की है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब चाहें शाहरुख़ बड़े परदे पर खुद न दिख रहे हैं लेकिन उनके फैन्स उनके द्वारा प्रोड्यूस की गयी फिल्मों को भी ज़बरदस्त सपोर्ट देते हैं. यही कारण शाहरुख़ की हालिया प्रोडक्शन 'कामयाब' की कामयाबी का और इसके बाद अब शाहरुख़ एक और कंटेंट आधारित क्वालिटी फिल्म बनाने वाले हैं.

खबर के मुताबिक़ शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 2018 में सामने आये मुजफ्फरपुर के एक शेल्टर में हुए शारीरिक प्रताड़ना केस पर आधारित होगी. इस फिल्म का निर्देशन मैरून जैसी क्रिटिकल फिल्म बनाने वाले निर्देशक पुलकित द्वारा किया जाएगा. सुनने में आया है की शाहरुख़ ऐसी फ़िल्में बनाने पे जोर देना चाहते हैं जिनका बजट ज्यादा न हो मगर कहानी ऐसी हो जिसका लोगों तक पहुंचा ज़रूरी हो.

गौरतलब है की 2018 का मुजफ्फरपुर प्रताड़ना मामला तब सामने आया था जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ ने बिहार के सभी शेल्टर होम्स का ऑडिट किया और पाया की वहां के एक शॉर्ट-स्टे श्ल्टर होम में 'सेवा संकल्प एवं विकास समिति' द्वारा लडकियां का शोषण किया जा रहा था. इस मामले में इसके बाद 31 मई 2018 को एक ऍफ़आईआर दर्ज की गयी थी और लड़कियों को एक सुरक्षित जगह ट्रान्सफर किया गया था.
'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: राम चरण-स्टारर कहानी तोड़ सकती है ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' का बड़ा रिकॉर्ड!

बीते दिन 10 जनवरी को राम चरण, कियारा आडवाणी स्टारर तेलुगु इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गेम चेंजर' को बड़े पर्दे

Saturday, January 11, 2025
साबरमती रिपोर्ट- विक्रांत मैसी स्टारर राजनीतिक ड्रामा कहानी ओटीटी स्ट्रीमिंग!

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी द्वारा मुख्य भूमिका में अभिनीत बहुचर्चित राजनीतिक ड्रामा, द साबरमती रिपोर्ट, ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने

Thursday, January 09, 2025
तृप्ति डिमरी क्या अब नही है कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3' फिल्म का हिस्सा!

हिंदी सिनेमा की युवा हॉट अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी काफी समय से कार्तिक आर्यन स्टारर बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'आशिकी 3' को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं| लेकिन इस बार उनकी सुर्ख़ियों का कारण त्रिप्ति के फैन्स को पसंद नही

Thursday, January 09, 2025
अक्षय और परेश ने 'भूत बांग्ला' की शूटिंग के समय जयपुर की सर्दियों का लुत्फ़ उठाया!

अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के निर्माण में व्यस्त बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार और परेश रावल जयपुर की खूबसूरत पृष्ठभूमि के बीच ठंडी सर्दियों की धूप का लुत्फ़ उठा रहे

Wednesday, January 08, 2025
वामीका गब्बी ने स्पाई थ्रिलर सीक्वल 'जी2' में अदिवी शेष के साथ ली एंट्री!

अभिनेत्री वामिका गब्बी, जिन्हें 'जुबली', 'खुफिया' और 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' जैसी परियोजनाओं में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है, को बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर

Tuesday, January 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT