फिल्म की शूटिंग राजस्थान में जयपुर के निकट एक गाँव में जारी थी जहाँ इसे करनी सेना द्वारा रोक दिया गया. करनी सेना का ये कहना था की इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की छवि खराब न की जाए और ऐतिहासिक फैक्ट्स से भी कोई छेड़-चाद न हो अगर ऐसा हुआ तो ये करनी सेना द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बात को लेकर फिल्म की शूट रोक दिया गया और निर्माताओं से लिखित में माफ़ी की भी मांग की गयी.
हालांकि फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने साफ़ कर दिया की फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दर्शाया जाएगा. बता दें की 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में दिखेंगी जो की इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. साथ ही फिल्म में संजय दत्त, मानव विज, सोनू सूद, आशुतोष राणा, सखी तंवर, गोविन्द नामदेव, ललित तिवारी, अजोय चक्रबोर्ती भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. पृथ्वीराज के निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा और ये इस साल 13 नवम्बर को दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी.