Bollywood News


कोरोना वायरस के कारण सड़क 2 का फाइनल स्केड्यूल हुआ पोस्टपोन

कोरोना वायरस के कारण सड़क 2 का फाइनल स्केड्यूल हुआ पोस्टपोन
बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता निर्देशक महेश भट्ट उनकी 1991 की क्लासिक हिट फिल्म सड़क का 29 साल के बाद सीक्वल लेकर आने वाले हैं. और ये फिल्म ख़ास इसलिए भी है क्यूंकि सड़क 2 से महेश भट्ट 20 साल के बाद निर्देशन में वापसी भी करने वाले हैं जिसे लेकर उनके फैन्स खासे उत्सुक हैं. सड़क 2 10 जुलाई को रिलीज़ होने के लिए तैयार है लेकिन हाल ही में सामने आ रही खबर के मुताबिक़ ये फिल्म कुछ देरी से रिलीज़ हो सकती है.

इसका कारण है कोरोना वायरस जिसकी वजह से कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्में आगे बढ़ रही हैं या लटक रही हैं उनमे अब सडक 2 भी शामिल हो गयी है. स क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पूजा भट्ट ने कहा 'हबे फिल्म का आस्खिरी स्केड्यूल ऊटी में शूट करना था लेकिन फ़िलहाल उसे कोरोना वायरस के कारण रोकना पड़ा है'.

बता दें की सड़क 2, सड़क का सीधा सीक्वल होगा जिसमे इस बार संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी हमें मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे साथ ही जीशु सेनगुप्ता, राज कुमार भूटानी, गुलशन ग्रोवर, मकरंद देशपांडे, मोहम्मद, इकबाल खान, प्रियंका बोस और अक्षय आनंद भी अहम किरदारों में नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load