Bollywood News


कोरोना से बचने के लिए जनता से विरुश्का की अपील

कोरोना से बचने के लिए जनता से विरुश्का की अपील
हर कोई फिलहाल कोरोना वायरस से बचने के लिए हर प्रकार की एहतियात बारत रहा है. जल ही हमारे प्रधानमंत्री श्री नरन्द्र मोदी जी ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये जनता से भी अपील की है की आने वाले रविवार यानी २२ मार्च को हर कोई घर पे रह कर जनता कर्फ्यू का पालन आकरे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से बचाया जा सके और इस बीच विरुश्का उर्फ़ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी इन्स्टाग्राम के ज़रिये फैन्स से घर पर रह कर सुरक्षित रहने की अपील की है.

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर एक विडियो साझा किया है जिसमे दोनों एक साथ फैन्स से कोरोना से बचने के लिए अपील कर रहे हैं और कह रहे हैं "हम सभी फिलहाल एक मुश्किल समय से गुज़र रहे हैं और कोरोना वायरस को फैलने से रोकना का एक ही तरीफा है की एक सब मिलकर काम करें. हम अपनी और सभी की सेफ्टी के लिए घर पर रह रहे हैं और आपको भी ऐसा ही करना चाहिए ताकि ये वायरस आगे ना बढे.'. इस विडियो को अनुष्का ने शेयर किया जिसे बाद में विराट ने भी रीपोस्ट किया. देखिये -

View this post on Instagram

Stay Home. Stay Safe. Stay Healthy. 🙏🏻

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on



गौरतलब है की विश्व भर में कई मशहूर हस्तियाँ अब तक क्रोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं जिनमे कई हॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं मगर बॉलीवुड में अब तक कोई भी स्टार इस वायरस से ग्रस्त नहीं है जो की गुड न्यूज़ है. फिल्मी परदे की बात करें तो अनुष्का की आखिरी फिल्म शाहरुख़ और कैटरिना के साथ आनंद राय की 'ज़ीरो' थी जिसके बाद से उन्होंने कोई नयी फिल्म साइन नहीं की है.

End of content

No more pages to load