इस रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक देशभर में जनता कर्फ्यू रहेगा जिसके अंतर्गत सभी देशवासियों को घर पर रहने की ही सलाह दि गयी है और एहद ज़रूरी होने पर ही घर से निकलने का आग्रह किया है हमार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिसके समर्थन में देशवासियों समेत पूरा बॉलीवुड उतर आया है. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, वरुण धवन, रितेश देशमुख समेत मोदी के विद्रोही कही जाने वाली शबाना आज़मी ने भी इस कदम की सराहना करते हुए जनता से इस काम में सहयोग देने के लिए कहा है. देखिये ट्वीट -
T 3476 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2020
मैं #JanataCurfew का समर्थन करता हूँ ,२२ मार्च , ७ से ९ बजे रात तक ,, मैं उन सबको हृदय से धन्यवाद देता हूँ , उनका अभिनंदन करता हूँ , उनकी सराहना करता हूँ , जो , देश वासियों के लिए जितने भी आवश्यक काम हैं उन्हें इन गम्भीर परोस्थितियों में भी , कार्यरत है संलग्न हैं 🙏❤️
An excellent initiative by PM @narendramodi ji...this Sunday, March 22 from 7 am to 9 pm let's all join in the #JantaCurfew and show the world we are together in this. #SocialDistancing
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 19, 2020
Its not nonsense . Its a master stroke to unite all Indians to feel we are in this together . https://t.co/6yvI12fid2
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 19, 2020
Fellow Indians, Namaskar 🙏 A short while ago, Our PM Saab, Modiji, requested all of us to show resolve & restraint in the face of COVID-19. Please also adhere to the Janta Curfew on 22nd March by staying home. Stay Safe 🙏@PMOIndia @narendramodi #JantaCurfew
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2020
`कठिन समय में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कायर बहाना।`
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 19, 2020
बहुत बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपके निर्णात्मक विचारो और फ़ैसलों के लिए। ऐसी आपदा के समय में ना केवल देश को बल्कि पूरे विश्व को आप जैसे नेता की सख़्त ज़रूरत है। हम सब मिलकर अपना कर्तव्य निभाएँगे।🙏🇮🇳
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 19, 2020
Hon. PM Shri @narendramodi ji announces 'janta curfew' on 22 March, from 7am to 9pm. He also appeals to all to work from home as much as possible & adopt social distancing. Senior citizens above 60 to stay at home for next 2 weeks. Let's do this as one nation. #IndiaFightsCorona https://t.co/GHp81lbYaS
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 19, 2020
I will take part in the #jantacurfew on March 22 nd and at 5 in the evening will show my support to our selfless heroes fighting this virus. This is a time to be one and practise #SocialDistancing. Let's follow our prime ministers appeal. #BeSafe https://t.co/V9jAqfT7a2
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 19, 2020
देशभर में लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार और प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और रविआव्र के दिन शाम 5 बजे होम डिलीवरी करने वालों, डॉक्टर्स, पुलिस और ऐसी सभी लोग जो इस संकट की घडी में हमारी मदद कर रहे हैं उनके लिए तालियाँ बजा कर धन्यवाद कहने की भी बात की खूब प्रशंसा हो रही है. एक बार फिर बता दें की इस रविवार यानी 22 मार्च को पूरे देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता क्रुफेव लगे जाएगा जो की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा.