Bollywood News


सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉज़िटिव

सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉज़िटिव
बेबी डॉल और चिट्टियाँ कलाईयां जैसे सुपरहिट गानों के लिए मशहूर भारतीय सिंगर कनिका कपूर जो की हाल ही में लंदन से वापस आई हैं उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल कनिका को उत्तर प्रदेश के किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भरती करवाया गया है जहाँ उन्हें फिलहाल आईसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज जारी है.

बात ये है की कनिका कुछ दिन पहले ही लन्दन से भारत वापस आई थी लेकिन कनिका ने ये बात अधिकारियों से छुपाये रखी और तो और उन्होंने लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में एक पार्टी भी राखी जहाँ फ़िल्मी दुनिया से कई लोग, कई सरकारी अफसर और कई राजनेता भी शामिल हुए थे. कनिका का टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद लखनऊ के स्वास्थ्य अधिकारी सकते हैं में हैं की आखिर जिस बिल्डिंग में वो रह रही थी उसके लोगों को और पार्टी अटेंड करने वाले लोगों को किस तरह आईसोलेट किया जाए.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के उत्तर प्रदेश ट्विटर हैंडल ने कनिका का नाम लिए उनके कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने की खबर थोड़ी देर पहले ही साझा की. देखिये ट्वीट -



बता दें की अब तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 195 केस रजिस्टर हो चुके हैं जिनमें कनिका कपूर पहली सेलेब्रिटी हैं. आज लखनऊ में कुल चार लोगों का टेस्ट इस वायरस के लिए पॉज़िटिव पाया गया जिनमें कनिका भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 23 कोरोना वायरस के केस सामने आ चुके हैं.

End of content

No more pages to load