Bollywood News


फैन्स को कोरोना के बारे में जागरूक कर रहे शाहरुख़ खान

फैन्स को कोरोना के बारे में जागरूक कर रहे शाहरुख़ खान
देश में लगभग हर शहर में लॉकडाउन कर दिया गया है और हर कोई कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर रहने को ही प्राथमिकता दे रहा है. कल के दिन जनता कर्फ्यू में शाम 5 बजे पूरे देश ने इस मुश्किल समय में लोगों की मदद कर रहे डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारियों, पुलिस वालों और ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद कहते हुए तालियाँ बजाई. वहीँ हमारे फेवरेट बॉलीवुड सितारे भी मुश्किल के इस समय में लोगों के लिए जो भी कर सकते हैं वो करते नज़र आ रहे हैं.

कल शाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने भी इन्स्टाग्राम पर एक विडियो साझा किया जिसमे उन्होंने अपने दिलचस्प अंदाज़ में लोगों को ये समझाया की इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. ये विडियो इसलिए भी ख़ास है क्यूंकि शाहरुख़ ने इसमें अपने फिल्मों के ज़रिये लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बड़े ही मनोरंजक तरीके समझाए जो की फैन्स को जागरूक भी कर रहा है और एंटरटेन भी, देखिये विडियो -



गौरतलब है की भारत में अब तक कोरोना वायरस के 400 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जिनमे बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हैं. बात करें फिल्मी परदे की तो शाहरुख़ खान की आखिरी फिल्म आनंद राय के निर्देशन में बनी ज़ीरो थी जिसमे वे कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ दिखे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी और तब से शाहरुख़ ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है.

End of content

No more pages to load