Bollywood News


21 दिन के लॉकडाउन के समर्थन में उतरे बड़े बच्चन और खिलाड़ी कुमार

21 दिन के लॉकडाउन के समर्थन में उतरे बड़े बच्चन और खिलाड़ी कुमार
पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा देश थम से गया है। हर किसी को घर पे रहने के लिए ही कहा जा रहा है और लोग भी इसके समर्थन में हैं हालांकि कुछ लोग इस आदेश का पालन ना करके बेवजह ही घर से बाहर निकल कर खुद को और दूसरों को भी खतरे में डाल रहे थे। इसे देखते हुए काल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया और लोगों को भी सख्ती से इसका पालन करने का आग्रह किया जिसके समर्थन में जनता सहित बॉलीवुड सितारे भी उतर आए।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन करते हुए एक पोस्ट साझा की जिसमे उन्होंने एक कविता लिख कर जनता से इस कार्य में सहयोग देने का आग्रह किया, उन्होंने लिखा: 'हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम , सुनें आदेश प्रधान का , सदा तुम और हम ; ये बंदिश जो लगी है , जीवदायी बनेगी , 21 दिनों का संकल्प निश्चित Corona दफ़नाएगी " !!! ~ अमिताभ बच्चन'। देखिए पोस्ट -



वहीं खिलाड़ी कुमार ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और लोगों को बेवजह बाहर ना निकलने के लिए कहा। अक्षय ने वीडियो में लोगों की लापरवाही को लेकर नाराज़गी भी जताई और इस लॉकडाउन का समर्थन करके इसे कामयाब बनाने के लिए कहा, देखिए वीडियो -



बात दें कि पूरी दुनिया में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल 4 लाख से जुड़ केस सामने आ चुके हैं और 18000 से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिलहाल 500 से ऊपर है और धीरे - धीरे बढ़ रही है। अगर जल्द ही हालात काबू में नहीं आये तो ये महामारी पूरी दुनिया में लाखों जानें ले सकती है। ऐसे में घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।

End of content

No more pages to load