Bollywood News


प्रभास और महेश बाबू ने कोरोना वायरस रिलीफ फण्ड में दान किये 1 -1 करोड़

प्रभास और महेश बाबू ने कोरोना वायरस रिलीफ फण्ड में दान किये 1 -1 करोड़
कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहा है और इस खतरे से निपटने में दुनियाभर के डॉक्टर, नर्स कर सफाई कर्मचारी हर तरीके से लगे हुए हैं। कई देशों में आम लोग भी इस वायरस से लोगों जो बचाने के लिए जितना योगदान दे सकते हैं दे रहे हैं। ऐसे में फिल्मी सितारे भी असल लाइफ में भी हीरोज़ की तरह आगे आ कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़ी रकम दान कर रहे हैं जिनमें अब सुपरस्टार प्रभास और महेश बाबू भी शामिल हो गए हैं।

प्रभास और महेश बाबू दोनों ने कोरोना वायरस से लोगों ने बचाव के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सीएम रिलीफ फण्ड में 1 करोड़ रुपये का दान किया है। संकट की ऐसी घड़ी में दोनों के इस कदम की काफी सराहना की जा रही है और इनके फैन्स ने भी दोनों के इस कदम का स्वागत किया है। इनके अलावा अभिनेता राम चरण ने भी पीएम रिलीफ फण्ड में 70 लाख रुपये का दान किया है साथ ही पवन कल्याण ने भी राष्ट्रीय राहत कोष के लिए 1 करोड़ का दान किया है।

गौरतलब है की महेश बाबू ने 1 करोड़ रुपये प्रधान मंत्री राहत कोष के अलग से भी दान किये हैं साथ ही रजनीकांत ने 50 लाख, कॉइल शर्मा ने भी 50 लाख और भी कई बॉलीवुड सितारे बड़ी रकम दान कर ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 724 केस आ चुके हैं और 17 लोग अब तक इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में फिलहाल इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है जो कि 14 अपैल तक रहेगा।

End of content

No more pages to load