आनंद राय की ज़ीरो के फ्लॉप होने के बाद से बॉलीवुड के बादशाह किसी भी फिल्म में नज़र नही आये हैं. बादशाह खान के चाहनेवाले पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से उनके अपनी अगली फिल्म का ऐलान करने का इंतज़ार कर रहे हैं और बीच - बीच में शाहरुख़ के राजकुमार हिरानी, राज एंड डीके और एटली की फिल्म में काम करने की ख़बरें भी आई लेकिन किसी की भी पुष्टि नही हुई और अब फैन्स के लिए एक और अफवाह उम्मीद बन कर सामने आ रही है.
जी, कुछ दिन फेल खबर आई थी की शाहरुख़ की अगली फिल्म एक ताबड़तोड़ एक्शन एंटरटेनर हो सकती है जिसे 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर सकते हैं. अब इस मामले में नयी खबर ये आ रही है की इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ मुख्य भूमिका में गौरी शिंदे की 'डिअर ज़िन्दगी' में नज़र आ चुकी आलिया भट्ट फिर से काम कर सकती हैं.
खबर है की फिलहाल आलिया को ये किरदार ऑफर किया गया है और वे इस पर अभी विचार कर रही हैं. अगर ये खबर सच साबित होती है और आलीया इसके लिए हामी भारती हैं तो ये अलिया और शाहरुख़ दोनों के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी होगी. बता दें की इन्हें एक साथ डिअर ज़िन्दगी में भी काफी पसंद किया गया था जो की हिट रही थी.
फिलहाल अलिया की आगामी फिल्म है उनके पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही 1991 की क्लासिक हिट सड़क का सीक्वल 'सड़क 2' जिससे महेश भट्ट भी 20 साल के बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में अलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर, सनाज्य दत्त और पूजा भट्ट नज़र आएँगे. इसके निर्माता हैं मुकेश भट्ट और ये 10 जुलाई को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
Saturday, March 28, 2020 15:00 IST