Bollywood News


उम्मीद है की मैं 'एक विलन 2' में भी न मर जाऊं - दिशा पाटनी

उम्मीद है की मैं 'एक विलन 2' में भी न मर जाऊं - दिशा पाटनी
दिशा पाटनी जितनी सुन्दर है उतनी ही टैलेंटेड भी हैं और यही चीज़ है जो उन्हें हटके बनाती है और पूरे देश का कर्ष भी. दिशा के चाहनेवाले उन्हें सोशल मीडिया पर हर दम फॉलो करते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं, उनकी फ़िल्में सुपरहिट हैं और इस वक़्त वे सबसे यदा डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. कुल मिलाकर दिशा को फिलहाल कोई शिकायत नहीं है सिवाए एक के.

दिशा पाटनी ने हाल ही में एक मीडिया पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी इस चिंता के बारे में बात की. उन्होंने कहा की 'मेरी पिछली दोनों फिल्मों में मेरा किरदार मर जाता है और दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, मैं बस अब ये उम्मीद करती हूँ की एक विलन 2 में भी कहीं मैं न जाऊं'. जी हाँ, दिशा पाटनी, ये है दिशा पाटनी की चिंता और पिछली दोनों फिल्मों की बात करें तो यहाँ दिशा 'भारत' और 'बागी 2' की बात कर रही है.

बता दें की दिशा की आखिरी फिल्म मलंग भी हिट रही और अब वे हमें मोहित सूरी की 'एक विलन' के सीक्वल एक विलन 2 में जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर और तारा सुतारिया के साथ नज़र आएंगी. मोहित सूरी के ही निर्देशन में बन रही इस फिल्म की निर्माता हैं होंगी एकता कपूर और ये रिलीज़ होगी अगले साल 8 जनवरी को.

End of content

No more pages to load