Bollywood News


अनुष्का - विराट कवारेनटीन टाइम ऐसे बिता रहे हैं, देखिये विडियो

अनुष्का - विराट कवारेनटीन टाइम ऐसे बिता रहे हैं, देखिये विडियो
पूरा देश पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के कारण एक तरह से घर पर सेल्फ कवारेनटीन में रह रहा है. इस दौरान लोग अलग - अलग तरह से समय गुज़ारने के लिए नए - नए तरीके निकल रहे हैं. कोई एक्सरसाइज़ कर रहा है, कोई डांस कर रहे हैं तो कोई नेटफ्लिक्स एंड चिल. कुछ लोगों के लिए ये समय कुछ छोटी - मोटी प्रोब्लम्स भी लेकर आया है जिनमें से एक है बाल न कटवा पाना क्यूंकि सलून बंद हैं और ऐसे में अनुष्का और विराट कोहली ने इसका भी इलाज ढूंढ लिया है.

जी हाँ, हाल ही में अनुष्का शर्मा ने इन्स्टाग्राम पर एक मजेदार विडियो साझा किया है जिसमे वे बड़ी ख़ुशी से विराट को एक हेयरकट देती हुई उनके बाल काटती दिख रही हैं और कमाल की बात ये है की अनुष्का का काम भी काफी बढ़िया हिया जिसकी तारीफ करते हुए विरत कहते दिखाई देते हैं 'ब्यूटीफुल हेयरकट बाय माय वाइफ'. विडियो में अनुषा और विरत एक साथ काफी क्यूट दिख रहे हैं और इनकी चेम्सिर्टी इनके फैन्स को भी काफी भा रही है. देखिये विडियो -



बता दें की पूरे देश में फिलाहल 21 दिन के लिए कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लगाया गया है जिसके अंतर्गत घर से सिर्फ इमरजेंसी में ही बाहर निकला जा सकता है. पूरे विश्व में अब तक कोरोना वायरस के 5 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं और 25 हज़ार से ज्यादा लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 900 के करीब पहुँच चुका है और 20 लोग अब तक अपनी जान गँवा चुके हैं.

End of content

No more pages to load