Bollywood News


आरआरआर से जारी हुआ राम चरण के किरदार का मोशन पोस्टर

बाहूबली फेम निर्देशक एस एस राजामौली की आगामी पीरियड-एक्शन फिल्म आर आर आर का उनके फैन्स दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं. परसों फिल्म का ज़बरदस्त मोशन पोस्टर जारी हुआ जो की फैन्स को बेहद पसंद आया और इसे देखने के बाद से दर्शकों की उत्सुकता फिल्म देखने को लेकर और भी बढ़ गयी है. अब फैन्स की उत्सुकता को और ऊपर ले जाने के लिए राजामौली ने फिल्म से राम चरण के किरदार का रोमांचक मोशन पोस्टर जारी कर दिया है.

राम चरण फिल्म में हमें एक धाकड़ पुलिसवाले के रूप में दिखेंगे जिसका नाम है 'राम राजू'. मोशन पोस्टर में राम चरण का अब तक का सबसे दिलचस्प रूप में देखने को मिल रहा है और उन्होंने जो म्हणत अपने किरदार के लिए की है वो भी साफ़ झलक रही है जिसे देख कर फैन्स पागल हुए जा रहे हैं. पोस्टर देख कर लगता है की राजामौली के ये मेगा बजट एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान मचाने वाली है. देखिये पोस्टर -


एस एस राजामौली के निर्देशन में बन रही आर आर आर में राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के साथ ही अजय देवगन भी एक एक्सटेंडेड केमियो में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं डी वी डनैय्या और ये हमें अगले साल 8 जनवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load