Bollywood News


चौथी बार भी कोरोना वायरस के लिए पॉज़िटिव पायी गयी कनिका कपूर

चौथी बार भी कोरोना वायरस के लिए पॉज़िटिव पायी गयी कनिका कपूर
भारत में अब तक कोरोना वायरस के बहुत ही कम सेलेब्रिटी केस सामने आये हैं और जो आये हैं उनमें सबसे ज्यादा चर्चित रहा है सिंगर कनिका कपूर का मामला. कनिका मार्च की शुरुआत में विदेश से लौटी थी और उन पर आरोप है की उन्होंने न सिर्फ अपनी ट्रेवल हिस्ट्री अधिकारियों से छुपायी बल्कि कई पार्टीज़ भी अटेंड की और कई लोगों से मिलकर उनकी जान को भी खतरे में डाला. कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कनिका लखनऊ के एक अस्पताल में हैं जहाँ फिर एक बार उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

जी हाँ, कनिका कपूर को शुरुआत के कुछ दिन तक आईसीयु में रखा गया था जहाँ उनका इलाज किया गया जो की अब भी जारी है. लेकिन बात ये है की इलाज के बाद भी कनिका का कोरोना वायरस टेस्ट लगातार पॉजिटिव ही आ रहा है. कनिका का दूसरा, तीसरा और अब लगातार चौथा कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि कनिका ने अपनी लेटेस्ट इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा की वे पहले से स्वस्थ महसूस कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है की उनका अगला टेस्ट नेगेटिव ही आये. उन्होंने ये भी लिखा की वे अपने बच्चों को काफी मिस कर रही हैं. देखिये -



बता दें की कनिका कपूर एक बॉलीवुड सिंगर हैं जो की 'बेबी डॉल', 'देसी लुक' और भी कई गानों के लिए जानी जाती हैं. कनिका 10 मार्च को भारत वापस आई थी जिसके 10 दिन बाद उन्हें कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया. लापर्वाही बरतने को लेकर कनिका की खूब किरकिरी भी हुई और साथ ही लखनऊ में उन पर दूसरों की जान खतरे में डालने के लिए एफ़आईआर भी दर्ज हुई है.

End of content

No more pages to load