जी हाँ, शो के शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही थी की उन्हें बड़ी ख़ुशी होगी अगर रामायण और महाभारत के साथ - साथ शक्तिमान भी फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाए और लगता है उनका ये आग्रह सरकार ने सुन लिया है. सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने ये घोषणा की है की 1 अप्रैल से राष्ट्रीय दूरदर्शन पर दोपहर 1 बजे से शक्तिमान फिर से प्रसारित किया जाएगा जिससे शक्तिमान के फैन्स काफी खुश हैं.
शक्तिमान के साथ - साथ 'चाणक्य', 'उपनिषद गंगा', 'श्रीमान श्रीमती' और 'कृष्णा काली' जैसे शोज़ भी जल्द ही दूरदर्शन पर वापसी करेंगे जिससे इन शोज़ के चाहनेवाले भी काफी खुश हैं. बता दें की इससे पहले दूरदर्शन और डीडी भारती पर रामायण व महाभारत जैसे सुपरहिट टीवी शोज़ का प्रसारण भी दोबारा शुरू कर दिया गया है जिससे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की इस स्थिति में लोगों को एंटरटेन किया जा सके. सरकार के इस कदम से लोग काफी खुश हैं.