Bollywood News


फोर मोर शॉट्स प्लीज़ 2 ट्रेलर: पहले से ज्यादा बोल्ड और धमाकेदार

पिछले साल जनवरी में रिलीज़ हुई अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ 'फोर मोर शॉट्स प्लीज़' को चाहे रिव्यु अच्छे न मिले हों मगर दर्षकों को ये वेब सीरीज़ काफी पसंद आई थी. अनु मेनन के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में सयानी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गग्रू मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे और इनकी एक्टिंग और बोल्ड अवतारों को भी काफी पसंद किया गया था और अब इनके फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज़ आ गयी है.

फोर मोर शॉट्स प्लीज़ सीज़न 2 जिसका दर्शक लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे आखिर उसका ट्रेलर जारी हो गया है. जी हाँ. दामिनी, उमंग, अंजना और सिद्धि फिर एक बार आपकी स्क्रीन पर आने के लिए तैयार हैं और इस बार ये जिंदादिल लडकियां फन, मौज और मस्ती का और भी दमदार तड़का लगाने वाली हैं. ट्रेलर पिछले सीजन से ज्यादा मजेदार और करारा है जो आपको ज़रूर पसंद आने वाला है. देखिये -



सीज़न 2 का निर्देशन नुपुर अस्थाना ने किया है और इसमें चारों दोस्तों दामिनी, उमंग, अंजना और सिद्धि की कहानी आगे बढ़ाई जाएगी. फोर मोर शॉट्स प्लीज़ की कहानी लिखी है देविका भगत और इशिता मोइत्रा ने और सीज़न 2 आपको 17 अप्रैल से अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगा.

End of content

No more pages to load