Bollywood News


सोनाक्षी ने दिया ट्रोल्स को जवाब, कहा 'नेकी कर दरिया में डाल'

सोनाक्षी ने दिया ट्रोल्स को जवाब, कहा 'नेकी कर दरिया में डाल'
कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अब तक सैंकड़ों बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपनि तरफ से योगदान दे चुके हैं. कोई पैसे दान करके मदद कर रहा है तो कोई इस समय ज़रूरतमंद लोगों और डॉक्टरों की सहायता करके मदद कर रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कुछ चुनिन्दा सितारों ने मदद ना करने का आरोप लगाते हुए ट्रोल भी कर रहे हैं और इन्ही में से सेलेब्रिटी हैं सोनाक्षी सिन्हा जिन्होंने हाल ही में ट्रोल आर्मी को करार जवाब दिया.

पिछले कुछ दिनों से लोग ट्विटर पर सोनाक्षी को इस समय मदद के लिए डोनेशन न देने पर ट्रोल कर रहे थे और आखिर सोनाक्षी ने इन्हें जवाब देने का फैसला किया. ट्वीट कर सोनाक्षी ने लिखा 'उन लोगों के कुछ पल का मौन जिन्हें लगता है की अगर ऐलान नहीं किया तो मतलब कोई मदद भी नहीं की. नेकी कर दरिया में डाल सुना होगा? कुछ लोग इसे सच में फॉलो करते हैं, अब शांत हो जाओ और अपना समय कुछ अच्छा करने पे लगाओ (घोषणा करना या न करना नीजी फैसला है). देखिये ट्वीट -



बता दें की सिर्फ सोनाक्षी ही बल्कि और भी कई सितारों ने चुप - चाप प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया है मगर इस बात का कोई ऐलान नहीं किया है जो की सही मायने में दान है. फ़िल्मी परदे पर सोनाक्षी की आखिरी फिल्म थी प्रभु देवा की दबंग 3 जिसमे वे फिर एक बार सलमान के साथ दिखी थी. उनकी अगली फिल्म है अभिषेक दुधैय्या की वॉर-ड्रामा फिल्म भुज: डी प्राइड ऑफ़ इंडिया जिसमे वे अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर और एमी विर्क के साथ दिखेंगी. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load