इस मामले में जमात के लोगों की लापरवाही से मुस्लिम समाज की बदनामी हो रही है और इस मसले पर हाल ही में बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट करके रोष जताया और ऐसे लोगों को फटकार लगायी है. अनुभव ने लिखा की 'इस तबलीग़ ने हिंदुस्तान के मुसलमानों का जितना नुक़सान किया है वो नाक़ाबिले बयान है। जहालत की इंतिहा। अब भी सामने आके अस्पतालों से और प्रशासन से मिलके सहयोग करें सभी।' देखिये ट्वीट -
इस तबलीग़ ने हिंदुस्तान के मुसलमानों का जितना नुक़सान किया है वो नाक़ाबिले बयान है। जहालत की इंतिहा। अब भी सामने आके अस्पतालों से और प्रशासन से मिलके सहयोग करें सभी।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 3, 2020
बता दें की अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल 2900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ये आंकड़ा अब भी तेज़ी से बढ़ रहा है और पिछले 3 दिनों में सामने आये मामलों का एक बड़ा हिस्सा तब्लीघी जमात के लोगों का ही है. कोरोना वायरस से अब तक भारत में कुल 62 मौतें हो चुकी हैं वहीँ कुल 163 वायरस को मात दे कर ठीक हो के घर भी जा चुके हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है.