Bollywood News


उद्धव ठाकरे और अरविन्द केजरीवाल ने की शाहरुख़ की तारीफ, बादशाह ने दिया जवाब

उद्धव ठाकरे और अरविन्द केजरीवाल ने की शाहरुख़ की तारीफ, बादशाह ने दिया जवाब
हाल ही में बॉलीवुड में दिलों के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने भी कोरोना वायरस से बचाव और राहत कार्य के लिए अपना सहयोग दिया जिसमे उन्होंने अपने एनजीओ और कई और संस्थाओं के साथ मिल कर दिहाड़ी मजदूरन को राशन प्रदान करने से लेकर, डॉक्टरों को मेडिकल इक्विपमेंट देना और एसिड अटैक सरवाईवर्स तक सबकी मदद करने का ऐलान किया. शाहरुख़ के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है और अब इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अर्ज्विंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्हाव ठाकरे भी शामिल हो गए हैं.

उद्धव ठाकरे ने ट्वीट करके इस मदद के लिए शाहरुख़ का धन्यवाद किया तो शाहरुख़ ने भी उन्हें जवाब देते हुए लिखा की 'हब सब एक परिवार हैं सर और हमें एक दुसरे को सुरक्षित रखने के लिए एक साथ रहना है.. धन्यवाद. देखिये ट्वीट -



वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट कर शाहरुख़ के इस कदम के लिए उनका धन्यवाद किया और लिखा की उनके इस कदम से मुसीबत की घडी में कई लोगों की मदद होगी. जिसके जवाब में शाहरुख़ ने लिखा "सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir.". देखिये ट्वीट -



बता दें की अब कई बॉलीवुड सितारे कोरोना वायरस राहत कार्य के लिए आगे आ कर अपना योगदान दे चुके हैं जिनमें अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, वरुण धवन, विकी कौशल, कैटरिना कैफ और भी कई सितारे शामिल हैं. फिलहाल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भारत में 2900 के करीब है जो जो की अब भी तेज़ी से बढ़ रही है.

End of content

No more pages to load