उद्धव ठाकरे ने ट्वीट करके इस मदद के लिए शाहरुख़ का धन्यवाद किया तो शाहरुख़ ने भी उन्हें जवाब देते हुए लिखा की 'हब सब एक परिवार हैं सर और हमें एक दुसरे को सुरक्षित रखने के लिए एक साथ रहना है.. धन्यवाद. देखिये ट्वीट -
ह्या लढाईत आपण सगळे एकत्र आहोत कारण थेंबे थेंबे तळे साचे. सर्वांनी थोडे थोडे प्रयत्न केले तर एक मदतीचा महासागर तयार होईल..
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
आपल्या मार्गदर्शनासाठी धन्यवाद!
We are all a family sir....and we need to be together to keep each other healthy. Thank you. https://t.co/Yi2iFgktPZ
वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट कर शाहरुख़ के इस कदम के लिए उनका धन्यवाद किया और लिखा की उनके इस कदम से मुसीबत की घडी में कई लोगों की मदद होगी. जिसके जवाब में शाहरुख़ ने लिखा "सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir.". देखिये ट्वीट -
सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir. https://t.co/PoL7mLtlKa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
बता दें की अब कई बॉलीवुड सितारे कोरोना वायरस राहत कार्य के लिए आगे आ कर अपना योगदान दे चुके हैं जिनमें अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, वरुण धवन, विकी कौशल, कैटरिना कैफ और भी कई सितारे शामिल हैं. फिलहाल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भारत में 2900 के करीब है जो जो की अब भी तेज़ी से बढ़ रही है.