Bollywood News


ज़ी 5 की 'बमफाड़' का ट्रेलर: आदित्य रावल और शालिनी पाण्डेय की बमफाड़ प्रेम कहानी

ज़ी 5 की 'बमफाड़' का ट्रेलर: आदित्य रावल और शालिनी पाण्डेय की बमफाड़ प्रेम कहानी
डिजिटल कंटेंट का चलन और मांग दोनों ही फिलहाल देश में तेज़ी से बढ़ रहा है और कोरोना वायरस संकट के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से डिजिटल कंटेंट की मांग और ज्यादा बढ़ गयी है. कई बड़े बॉलीवुड सितारे इन प्लेटफॉर्म्स पर अपना डेब्यू भी कर चुके हैं और अब बारी है परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और तेलुगु सुपरहिट अर्जुन रेड्डी अद्कारा शालिनी पाण्डेय की जो की ज़ी 5 की आगामी फिल्म बमफाड़ से अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं.

बमफाड़ एक आगामी रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है जिसमे आदित्य रावल और शालिनी पाण्डेय मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे और इसका ट्रेलर आखिरकार जारी हो गया है. फिल्म की कहानी इलाहाबाद के दो प्रेमियों के इर्द - गिर्द घुमती है जो की प्यार के लिए हर तरह का रिस्क लेने को तैयार हैं, जान का भी और फिर उनकी ज़िन्दगी में आता है एक विलन जिसके बाद शुरू होता है एक बमफाड़ सफ़र. देखिये ट्रेलर -



इस फिल्म का निर्देशन किया है रंजन चंदेल ने और आदित्य रावल व शालिनी पाण्डेय के साथ - साथ फिल्म में सेक्रेड गेम्स में 'बंटी' का किरदार निभाने वाले अभिनेता जतिन सरना और गली बॉय में दिख चुके हैं विजय वर्मा भी नज़र आएँगे. बमफाड़ हमें 10 अप्रैल को ज़ी 5 पर देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load